मोतिहारी में ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग, दागे आंसू गैस के गोले

1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 28 Jun 2019 05:23:52 PM IST

मोतिहारी में ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग, दागे आंसू गैस के गोले

- फ़ोटो

MOTIHARI : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी जिले से जहां ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई है. ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर जमकर पथराव किया है. इस घटना से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. बताया जा रहा है कि हालात को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग की गई है. आंसू गैस के गोले भी दागे जाने की जानकारी मिल रही है. पूरी घटना जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के चंद्रहियां गांव की है. जहां हाई टेंशन तार के लिए निजी जमीन पर बनाये जा रहे टावर को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीण टावर निर्माण का विरोध कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन मामला और बिगड़ गया. ग्रामीण पुलिस के ऊपर ही पथराव करने लगे. हालात को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट