पूर्व CJI रंजन गोगोई ने ली राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ

पूर्व CJI रंजन गोगोई ने ली राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ

DELHI : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने आज राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली.इस दौरान विपक्ष के कुछ सांसदों ने हंगामा भी किया. कुछ सांसदों ने शेम-शेम के नारे भी लगाए.

बता दें कि पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने के बाद से ही सियासी बवाल मचा हुआ है. विवादों के बीच रंजन गोगोई कल शाम ही शपथ लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए थे.

रंजन गोगोई सुबह तकरीबन 11 बजे संसद भवन पहुंचे और  राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली.  रंजन गोगोई ने पहले ही कहा है कि मौजूदा विवाद को लेकर वह राज्यसभा में सदस्यता की शपथ लेने के बाद अपनी बात रखेंगे.


उधर रंजन गोगोई को मनोनीत किए जाने के बाद समाजसेवी मधु किश्वर ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इस याचिका में रंजन गोगोई के शपथ ग्रहण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है. राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने के बाद रंजन गोगोई पर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से कपिल सिब्बल ने रंजन गोगोई से 5 सवाल पूछे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि सदस्यता की शपथ लेने के बाद गोगोई इन तमाम सवालों पर भी अपनी राय रखेंगे.