BIHAR: स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम, अरवल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 30 बेड वाले CHC का किया उद्घाटन BIHAR: समस्तीपुर सदर अस्पताल के गेट पर बेहोश युवती को छोड़ दो युवक फरार, इलाज के दौरान मौत SAMASTIPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम, कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट मांगने के बाद दुकानदार को मारी गोली BIHAR: दिन में साधु रात में डाकू, कुख्यात दरभंगी सहनी गिरफ्तार Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म Bihar Crime News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन से एक दर्जन नाबालिग लड़कियां बरामद, कहां लेकर जा रहे थे मानव तस्कर? Bihar News: बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं सुहानी, सीएम नीतीश कुमार ने दी 11 लाख की साइकिल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 09 Aug 2023 02:11:54 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : संसद में अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए एक बार फिर से ललन सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। जेडीयू के साथ-साथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि - मुझे आश्चर्यचक तब होता है जब मणिपुर की चर्चा होती है और वहां डबल इंजन की सरकार है। इसके बाद जो जब इन पर सवाल किया जाता है तो सत्ता पक्ष के जो लोग हैं वह विभिन्न राज्यों के छिटपुट मामलों को बताना शुरू कर देते हैं। यह उचित नहीं है मणिपुर की घटना को आप इतने हल्के में नहीं ले सकते हैं। आज मणिपुर में घटना हुई है, कल मिजोरम में होगी परसों नागालैंड में होगी। इस एक घटना से पूरा पूर्वोत्तर का सीमा प्रभावित है। इसके बावजूद इसकी गंभीरता को कोई नहीं समझ रहा है इसकी गंभीरता को लेकर सत्ता पक्ष में कोई बात करने को तैयार नहीं है।
ललन सिंह ने कहा कि हकीकत यह है कि भाजपा के नेताओं को यह मालूम ही नहीं है कि मणिपुर में क्या हुआ है, मैं वहां गया था और जब देखा उसके अनुसार दो समुदाय के बीच कितनी दूरी बढ़ गई है कि उसको कम करना बहुत मुश्किल है। जितने हल्के में भाजपा के लोग इसे समझ रहे हैं उतने हल्के में इसको नहीं आंका जा सकता है। इसी बीच भाजपा के नेता ठोकने लगे तो ललन सिंह ने कहा चुप रहिए बीच में मत बोलिए अभी आपको ही बताएंगे।
ललन सिंह ने कहा कि- लाखों जवानों ने नियमित सेना की भर्ती में भाग लिया और उनका नियुक्ति पत्र फाड़कर फेंक दिया गया और 4 साल का अग्निवीर बना दिया गया। देश के प्रधानमंत्री ने कहा था दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। पूरी दुनिया से काला धन लाएंगे।हर गरीब के खाते में 10 से 15 लाख रुपये पहुंचाएंगे। काला धन लाने की बात छोड़ दीजिए विजय माल्या और नीरव मोदी काला धन आपकी आंख के नीचे से विदेश चला गया। आपदेश की जनता को छल रहे हैं।
इसके साथ ही ललन सिंह ने कहा कि- जिस हवाई अड्डे का काम भी शुरू नहीं हुआ इन्होंने उको भी बनवा दिया। लखीसराय में जाकर मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाया कि नहीं बनवाया। हर घर जल पहुंचाया कि नहीं है। सब झूठ है। मोदी सरकार ने पेयजल के लिए एक पैसा नहीं दिया। ललन कहा कि पिछले वर्ष आज ही के दिन 9 अगस्त 2022 को बिहार में नीतीश कुमार ने भाजपा से अलग होकर महागठबंधन की सरकार बनाई थी।उस दिन से ही केंद्र की मोदी सरकार को तितली लग गई। इन लोगों का देह खुजला रहा है और अब लालू परिवार के पीछे अपने तीन तोते लगा दिए हैं।ललन सिंह ने कहा कि लालू परिवार पर छापा पड़वाने के पीछे मुख्य कारण ही बिहार में बना महागठबंधन है।
इधर, विपक्षी दलों की एकजूटता को लेकर ललन सिंह ने कहा कि- विपक्षी दलों के एकजुट होने से केंद्र सरकार घबरा गई है। अगले साल होने वाले चुनाव में भाजपा की हार तय है। वहीं ललन सिंह के बोलने के दौरान जब सत्ता पक्ष की ओर से टोकाटाकी हुई तो ललन सिंह ने आक्रामक अंदाज में कहा, बिहार में बारे में क्या A. B. C. D. जानते हो.. इस बार के चुनाव में बिहार में 40 लोकसभा सीटें हारोगे। इसलिए चुप रहो और बीच में मत बोलो। अभी आपका भी सबकुछ बता देंगे।