PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार और दौरा को लेकर सभी पार्टियों का हेलिकॉप्टर पटना आना शुरू हो गया है. अब तक पटना एयरपोर्ट पर 6 हेलिकॉप्टर पहुंच गया है. जिसमें 5 बीजेपी का और एक जेडीयू का हेलिकॉप्टर शामिल है.
आरजेडी-कांग्रेस का आना बाकी
जल्द ही आरजेडी, कांग्रेस, जाप, वीआईपी का भी हेलिकॉप्टर आना है. कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी हेलिकॉप्टर बुकिंग कराया है. जल्द ही कई और हेलिकॉप्टर बिहार के नेताओं के लिए पहुंचने वाला है. इस हेलिकॉप्टर से जल्द ही नेता दौरा करेंगे.
डबल इंजन वाले हेलिकॉप्टर की अधिक डिमांड
बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के लिए बिहार में नेताओं की पहली पसंद डबल इंजन वाले हेलिकॉप्टर है. अब तक 6 हेलिकॉप्टर पटना पहुंचा है. उसमें 5 डबल इंजन का है. जबकि एक सिंगल इंजन का है. बताया जा रहा है कि इसको अधिक खासी रकम पार्टियों ने हेलिकॉप्टर कंपनियों को दिया है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में हेलिकॉप्टर से चुनाव प्रचार करने का बहुत क्रेज बहुत ही नेताओं के बीच पुराना है. छोटे-छोटे दलों के नेता और निर्दलीय उम्मीदवार भी हेलिकॉप्टर से दौरा करते हैं और हेलिकॉप्टर दिखाने के नाम पर भीड़ जुटाते हैं, लेकिन कोरोना संकट में यह भीड़ कम जुटने की संभावना है.