नीतीश की हैट्रिक : RJD के तीन विधायक आज JDU में होंगे शामिल, चंद्रिका राय भी थामेंगे तीर

नीतीश की हैट्रिक : RJD के तीन विधायक आज JDU में होंगे शामिल, चंद्रिका राय भी थामेंगे तीर

PATNA : जनता दल यूनाइटेड ने 2 दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर से हैट्रिक बनाने की तरफ से कदम बढ़ा दिया है। नीतीश कुमार का तीर आरजेडी विधायकों को निशाना बना रहा है। एक बार फिर से आरजेडी के तीन विधायक के जेडीयू का दामन थामने वाले हैं। प्रदेश कार्यालय में दोपहर बाद 2:30 बजे मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। 


आरजेडी के जो विधायक आज जेडीयू में शामिल होंगे उनमें लालू यादव के समधी चंद्रिका राय का नाम सबसे ऊपर है। परसा विधानसभा सीट से विधायक चंद्रिका राय लंबे अरसे से लालू परिवार और आरजेडी से नाराज चल रहे हैं और यह पहले से तय माना जा रहा था कि वह जेडीयू का दामन थामेंगे। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे फराज फातमी भी जेडीयू की सदस्यता लेंगे। फराज फातमी को पिछले दिनों आरजेडी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इन दोनों विधायकों के अलावे तीसरा नाम बेहद चौंकाने वाला है। पालीगंज विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने जयवर्धन यादव भी जेडीयू में शामिल हो रहे हैं। जयवर्धन यादव कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व राम लखन सिंह यादव के पोते हैं और 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर जीतकर विधायक बने थे।


प्रदेश जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट के मंत्री विजेंद्र यादव इन नेताओं को जदयू की सदस्यता देंगे। जनता दल यूनाइटेड विधायकों को आगामी चुनाव में अपने सिंबल पर मैदान में उतरेगा। इसके पहले जेडीयू ने आरजेडी के 3 विधायकों को अपने दल में जगह दे दी है।