चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट, पूछा- कोरोना संक्रमण के बीच कैसे होगा चुनाव

चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट, पूछा- कोरोना संक्रमण के बीच कैसे होगा चुनाव

PATNA: कोरोना संकट के बीच बिहार में विधानसभा का चुनाव कैसे होगा इसको लेकर चुनाव आयोग ने निर्वाचन विभाग से रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने पूछा है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के हालात कैसे हैं. इस बीच कैसे चुनाव कराया जाएगा. 

बूथ पर कैसे होगा सोशल डिस्टेंसिंग

आयोग ने पूछा है कि मतदान के दौरान बूथों पर कैसे सोशल डिस्टेंसिंग के पालन किया जाएगा. हांलाकि इसके बारे में अधिकारी इंकार कर रहे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि यह गोपनीय रिपोर्ट है.



चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ होगी बैठक

स्थिति को लेकर चुनाव आयोग बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ साथ बैठक करेगा. संक्रमण को लेकर चर्चा किया जाएगा. इसके बाद ही चुनाव कराने को लेकर फैसला किया जाएगा. अगर चुनाव होता भी है तो बिहार सरकार के गाइड लाइन का पालन कराते हुए चुनाव कराने का फैसला लिया जाएगा. बता दें कि बिहार में कोरोना संकट के बीच सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में लग गई है. अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ बैठकर कर दिशा निर्देश दे रही है. चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई जा रही है.