चुनावी उम्मीदवारों को इसी महीने शॉर्टलिस्ट कर लेगी LJP, चिराग पासवान ने मांगी लिस्ट

चुनावी उम्मीदवारों को इसी महीने शॉर्टलिस्ट कर लेगी LJP, चिराग पासवान ने मांगी लिस्ट

PATNA : दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान में इस महीने के आखिर तक के उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट से कर लेने का फैसला किया है. चिराग पासवान ने  एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में सभी नेताओं को इस संबंध में टास्क दिया है। चिराग ने कहा है कि किसी हाल में 30 जून तक विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली जाए. 


लोक जनशक्ति पार्टी बिहार के 119 विधानसभा सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. हालांकि पार्टी को यह पता है कि उससे 2015 के फॉर्मूले के मुताबिक ही सीटें मिलेंगी, लेकिन सीटों के चयन और शिफ्टिंग के मामलों को देखते हुए तैयारी 119 विधानसभा क्षेत्र में चल रही है.

बैठक की अध्यक्षता संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह विधायक राजू तिवारी ने की. इसमें विधायक राज कुमार साह, प्रधान महासचिव डॉ. शहनवाज अहमद कैफी, विनोद सिंह, हुलास पांडेय, सुनिता शर्मा, संजय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.