चुनाव से पहले नीतीश की अपील-‘मेरा काम याद कर लीजिए, गुमराह करने वालों के झांसे में मत आईएगा’

चुनाव से पहले नीतीश की अपील-‘मेरा काम याद कर लीजिए, गुमराह करने वालों के झांसे में मत आईएगा’

PATNA: सीएम नीतीश कुमार ने आज भी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। शिलान्यास और उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हमारे काम को याद रखिएगा जनता की जरूरतों और उनको हित को ध्यान में रखते हुए हमने काम किया है। गुमराह करने वालों के झांसे में मत आईएगा। सीएम ने कहा कि  मैं जब विधायक सांसद होते हुए अपने क्षेत्र में जाता था तो लोग हमसे सड़क बनवाने की हीं मांग करते थे। 

आपने काम करने का मौका दिया तो हमने सड़क बनवा दिया। प्रतिदिन 12 किलोमीटर पैदल चलते थे। केन्द्र में मंत्री बने तब भी सड़क नहीं बनी। मुखिया जी याद कीजिएगा। हम कहते रहे हैं कि पंचायत भी सरकार है। पंचायत भवन को हमने पंचायत सरकार भवन नाम दिया। पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए मुखिया को हीं राशि आंवटित की जा रही है जैसे स्कूल भवनों के लिए 2006-7 में हमने शिक्षा समितियों के लिए राशि आवंटित की है।

 हर पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय बनाने का लक्ष्य है। सीएम ने स्वच्छता और शराबबंदी अभियान की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि पीने के लिए स्वच्छ पानी मिले तो 90 प्रतिशत बीमारियों से लोगों को मुक्ति मिलेगी। ढेरों लोगों को बाहर शौचालय जाने की आदत होती है। घर के शौचालय का प्रयोग करना चाहिए। दारू पीने से रोग फैलने लगा तो महिलाओं की मांग पर शराबबंदी की। इधर उधर हचपच मत कीजिएगा लोगों के हित में काम कर रहे हैं।