चुनाव में कुशवाहा ने मान ली हार, बोले- बिहार की बेहतरी के लिए जारी रहेगा प्रयास

1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 Nov 2020 06:11:08 PM IST

चुनाव में कुशवाहा ने मान ली हार, बोले- बिहार की बेहतरी के लिए जारी रहेगा प्रयास

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के रुझान आने जारी हैं और कई सीटों पर नतीजे भी साफ़ हो चुके हैं. रुझानों में एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर बरकरार है. वहीं अन्य पार्टियों ने इस अपनी हार स्वीकार कर ली है. इसी क्रम में ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायन्स से सीएम कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर अपनी हार को स्वीकार कर लिया है. कुशवाहा ने लिखा है- दोस्तों, हां, हम चुनाव हार गए. मगर ध्यान रहे, बस चुनाव हारें हैं, हिम्मत नहीं !

इसके अलावा रालोसपा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता धीरज सिंह कुशवाहा ने पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन कर बेहतर बिहार के निर्माण में प्रयासरत रहने की बात कही है. धीरज कुशवाहा ने कहा कि जैसे-जैसे नतीजे साफ़ होते जा रहे हैं उससे ये तो साफ़ हो गया है कि जनता ने वर्तमान सरकार को नकार दिया है और तेजस्वी यादव को भी जनता बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहती है. 


उन्होंने कहा कि कीचड़ को कीचड़ नहीं धो सकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें तैयारी करने का ज्यादा समय नहीं मिल पाया इसलिए इस बार चुनाव में वो असफल रहे. हालांकि उन्होंने कहा कि बिहार के बेहतर निर्माण के लिए उनका और उनकी पार्टी का प्रयास आगे भी जारी रहेगा.