PATNA : बिहार विधासनभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चूका है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव का आयोजन कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत अबतक बिहार में 1022 अवैध हथियारों को जब्त किया गया है और 1862 हथियारों के लाइसेंस रद्द किये गए हैं. वहीं, आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर अबतक 111 मामले दर्ज किये गये हैं.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने को लेकर कार्रवाई जारी है. इस संदर्भ में अबतक 60,248 हथियार लाइंसेंस की जांच की गयी है. वहीं, 15,335 हथियार जमा किए गए हैं. शरारती तत्वों के विरुद्ध बंधपत्र भरवाने की कार्रवाई की जा रही है. अबतक 22 हजार 403 वादों में कुल 1,88,505 व्यक्तियों को बंध पत्र भरवाया गया है. बिहार में 1570 चेक पोस्ट लगाए गए हैं.
संजय सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग से अबतक 14 करोड़ 63 लाख 83 हजार 210 रुपये की वसूली की गयी है. वहीं, विभिन्न जांच एजेंसियों के द्वारा अबतक 6.1 करोड़ रुपये, 35.24 लाख नेपाली रुपये, 44 चार पहिया वाहन, 150 ग्राम ब्राउन सुगर, 393.710 किलोग्राम गांजा, 2400 ग्राम चरस, 9.5 किलोग्राम अफीम रौल, 40 पैकेट स्मैक, 40 लीटर स्पिरिट सहित कई अन्य चीजें जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि राज्य में आ चुके अर्धसैनिक बलों के द्वारा एरिया डोमिनेशन का कार्य सख्ती से जारी है.