PATNA : कोरोना संक्रमण को देखते हुए अगर बिना एग्जाम के छात्रों को प्रमोट किया जा सकता है तो फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को क्यों नहीं. जी हां कुछ ऐसी ही मांग लेकर आज पटना के युवाओं ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा है. दरअसल चुनाव आयोग पहुंचे इन युवाओं का संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं है, लेकिन उन्होंने विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग करते हुए नीतीश सरकार को प्रमोट करने की मांग रखी है.
इन युवाओं ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि जब सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को पूरा कराए बगैर छात्रों को प्रमोट किया जा सकता है तो क्यों ना नीतीश कुमार को अगले 5 साल के लिए प्रमोट करते हुए मुख्यमंत्री बना दिया जाए. इन युवाओं ने अपनी इस मांग के पीछे नीतीश कुमार के शासनकाल में पिछले 15 सालों के अंदर किए गए काम को आधार बताया है.
युवाओं का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा चुनाव स्थगित कराए जाने चाहिए. उनका कहना है कि अगर कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल कॉलेज बंद है परीक्षाएं नहीं ली जा रही हैं तो ऐसे में मतदाताओं को चुनाव में शामिल होने के लिए बाध्य क्यों किया जाए.