चुनाव के पहले निशाने पर तीर, लालू के दरबारी समेत पूर्व डीजी सुनील कुमार JDU में शामिल

चुनाव के पहले निशाने पर तीर, लालू के दरबारी समेत पूर्व डीजी सुनील कुमार JDU में शामिल

PATNA: विधानसभा चुनाव के पहले जेडीयू ने एक बार फिर से निशाने पर तीर लगाया है. जेडीयू ने आरजेडी के कुनबे में एक बार फिर से सेंधमारी की है लालू यादव के दरबारी रहे हर्षवर्धन को अब जेडीयू ने अपने कुनबे में शामिल करा लिया है. इसके अलावे बिहार के पूर्व डीजी रह चुके पूर्व आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार ने भी अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत जेडीयू के साथ कर दी है. 

पूर्व आईपीएस सुनील कुमार और हर्षवर्धन को जदयू के वरिष्ठ नेता और सांसद ललन सिंह ने पार्टी की सदस्यता दी है प्रदेश कार्यालय में इन दोनों का ललन सिंह ने स्वागत किया है हालांकि सुनील कुमार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे इस बाबत ललन सिंह ने स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. सिंह ने कहा है कि चुनाव कौन लड़ेगा या नहीं लगेगा इसका फैसला पार्टी करती है .


फिलहाल इन दोनों का जेडीयू में शामिल होना पार्टी को मजबूत करेगा. जेडीयू के साथ अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले पूर्व आईपीएस सुनील कुमार ने कहा है कि उन्हें नीतीश कुमार की नीतियों में पूरा भरोसा रहा है और इसीलिए वह राजनीति और समाजसेवा के मकसद से नीतीश कुमार के साथ जुड़े हैं.