VAISHALI : वैशाली जिले के बेलसर थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की एक स्कॉर्पियो के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। बेलसर थाने की पुलिस ने गोरौल सरैया मुख्य मार्ग पर सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी क्रम में गोरौल की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो के ड्राइवर को पुलिस ने जब रुकने को कहा तो स्कार्पियो का ड्राइवर तेज गति से स्कॉर्पियो लेकर भागने लगा।
पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा किया और खदेड़कर स्कॉर्पियों को पकड़ लिया। जब पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की तब उसने अपना मुंह खोल दिया। ड्राइवर ने बताया कि स्कॉर्पियो पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ी दयाल थानाक्षेत्र से चोरी की गई है। जिसका ओरिजिनल नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाया गया है। पुलिस चेचिस और इंजन नंबर से स्कॉर्पियों के मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है।
पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस ने चोरी की इस स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है। दोनों गिरफ्तार चोरों की पहचान बिदुपुर थानाक्षेत्र के कुणाल कुमार के पुत्र अमन कुमार और सदर थानाक्षेत्र के पहेतीया गांव निवासी सुरेश मिश्रा के पुत्र निखिल कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि वाहन जांच के दौरान बेलसर थाने की पुलिस ने चोरी के एक स्कॉर्पियो के साथ दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।