चोरी करने घर में घुसा चोर और बनाने लगा खिचड़ी: पुलिस ने पकड़ा और कहा-अब उसे गर्म खाना परोस रहे हैं

चोरी करने घर में घुसा चोर और बनाने लगा खिचड़ी: पुलिस ने पकड़ा और कहा-अब उसे गर्म खाना परोस रहे हैं

DESK: वैसे तो खिचड़ी खाना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है लेकिन एक इंसान के लिए खिचड़ी बेहद नुकसानदेह साबित हो गया। खिचड़ी ने उसे जेल पहुंचा दिया है। पुलिस कह रही है कि अब हम उसे गरम खाना परोस रहे हैं।


चोरी करने घुसा लेकिन बनाने लगा खिचड़ी

वाकया असम का है. असम की राजधानी गुवाहाटी में एक चोर चोरी करने के मकसद से घर में घुसा. लेकिन घर में घुसने के बाद उसे भूख सताने लगी. इसी फेरे में वह पकड़ा भी गया. चोर की चोरी और खिचड़ी बनाने की कहानी को असम पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर भी किया है. असम पुलिस ने लिखा है-खाना चुराने वाले चोर का अनोखा मामला. खिचड़ी खाने के बहुत सारे फायदे हैं. लेकिन चोरी के दौरान खिचडी पकाने से आपको काफी नुकसान भी हो सकता है. गुवाहाटी पुलिस ने कहा है कि हमने चोर को गिरफ्तार कर लिया है औऱ अब उसे गर्म खाना परोसा जा रहा है.


खाली घर में घुसा था चोर

ये मामला गुवाहाटी के हेंगराबाड़ी इलाके का है. इस घर के मालिक कहीं बाहर गये हुए थे औऱ घर में ताला लगा था. घर में किसी के नहीं होने की भनक मिली तो चोर घुस गया. पहले तो उसने सामानों को समेटा. फिर उसे भूख लगी. चोर ने घर खाली देख वहां खिचड़ी बनाना शुरू कर दिया. खाली घर के किचेन से जब आवाजें आनी शुरू हुई तो पड़ोस में रहने वाले चौकन्ना हुए. उन्हें पता था कि घर के मालिक बाहर गये हुए हैं. लिहाजा पड़ोसी घर में घुसे, वहां चोर खिचड़ी बनाता हुआ पाया गया. लोगों ने उसे जमकर धोया औऱ फिर पुलिस के हवाले कर दिया.