अजब -गजब : चोर ने चुराया 25 लाख का लहसुन, सब्जी मंडी में दहशत का माहौल, पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग

अजब -गजब : चोर ने चुराया 25 लाख का लहसुन, सब्जी मंडी में दहशत का माहौल, पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग

GAYA : देश भर में इन दिनों लहसुन की कीमत सातवें आसमान पर है। खुदरा बाजार में इसकी कीमत 500 रुपए किलों तक चल गई है। अब इसी से जुड़ी एक बड़ी रोचक खबर निकल कर सामने आई है। यहां 25 लाख रुपए की लहसून लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद हर तरफ हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। इसके साथ ही लहसून लूट की घटना को काफी चर्चा में बन गया है। 


दरअसल, गया जिले में जीटी रोड पर लूट की एक बड़ी घटना हुई है. आमस थाना क्षेत्र के अकौना गांव के समीप जीटी रोड पर लहसुन के गोदाम में अज्ञात लुटेरों ने सैकड़ों बोरा लहसुन और आटा लूट लिया। ट्रक के साथ आये लुटेरों ने 2 घंटे के अंदर सैकड़ों बोरा लहसुन और आटा लूट लिया। लुटेरे सैकड़ों बोरा लहसुन ट्रक पर लाद कर फरार हो गए। 


वहीं, गोदाम से सैकड़ों बोरा लहसुन की लूट होने की सूचना के बाद शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह और आमस थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इसको लेकर गोदाम के मालिक शेख अब्दुल्ला ने बताया कि घटना देर रात की है। गोदाम में रखे 150 बोरा लहसुन और 150 बोरा आटा की लूट की घटना हुई है। गोदाम में उस समय मिस्त्री और मजदूर 3 लोग मौजूद थे। गोदाम में घुसने के बाद अपराधियों के जरिए गोदाम में ही उन्हें बंधक बना लिया गया। अपराधियों ने हथियार के बल पर मौजूद कर्मियों को बंधक बनाया उसके बाद घटना को अंजाम दिया। 


इधर गोदाम में लुटेरे ट्रक के साथ-साथ सीढ़ी भी लेकर आए थे. गोदाम के पीछे से अंदर अज्ञात चोर जा घुसा, जिसके बाद गोदाम का मेन गेट खोलकर आराम से ट्रक पर सैकड़ों बोरा लहसुन और आंटे की बोरिया लूट लीं.गोदाम में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था। लुटेरों ने सीसीटीवी के डीवीआर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस अब आस-पास की दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना के बाद डॉग स्क्वायड टीम मौके कर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है। आमस थानाध्यक्ष प्रियंनदन आलोक ने बताया कि डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाया गया है।