PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच चिराग पासवान लगातार बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. एक बार फिर चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार शराबबंदी के नाम पर बिहार के युवाओं को तस्कर बना रहे हैं.
बिहार शराब तस्करी की ओर बढ़ रहा
चिराग पासवान ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है. बिहार कि माताएं बहने अपनों को तस्कर बनते नहीं देखना चाहती. बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है की बिहारी रोज़गार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है. लेकिन सब के सब को मानो सांप सूंघ लिया है.
कल भी किया था पलटवार
चिराग ने शुक्रवार को कहा था कि पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे नीतीश कुमार का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. अमित शाह के भी कह देने के बाद कि एलजेपी बिहार चुनाव में NDA का हिस्सा नहीं है. इस पर नीतीश कुमार को तसल्ली नहीं हुई. अभी और प्रमाणपत्र चाहिए. पीएम मोदी का स्वागत है. लेकिन जब पीएम मोदी की बिहार में सभा हुई तो पीएम मोदी ने चिराग पासवान के खिलाफ कुछ नहीं बोला है. सिर्फ रामविसास पासवान को श्रद्धांजलि और पुराना दोस्त बताया. जिसके बाद चिराग ने उनको धन्यवाद दिया.