DELHI : लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद किया है। चिराग पासवान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के सांसदों और दर्जनों नेताओं कार्यकर्ताओं से बातचीत की है।
कोरोना महामारी और आपदा के बीच अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हालचाल लिया। साथ ही साथ उनको कोरोना संकट के बीच नए टॉस्क भी दिए। चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के नेताओं को कहा है कि वह कोरोना संकट में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें।
चिराग पासवान कोरोना संकट के बीच लगातार जरूरतमंदों के मदद की हर संभव पहल कर रहे हैं। चिराग पासावन ने अपने 2 महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है वहीं जमुई लोकसभा के लिए एमपी फंड से 1 करोड़ रुपए भी दिए हैं। पार्टी अध्यक्ष होने के नाते लोजपा के अपने सभी सांसदों को भी पत्र लिखकर अपने-अपने एमपी फंड से 1 करोड़ की मदद राशि देने की अपील की थी। इसके अलावे चिराग पासवान लगातार अपने पार्टी नेताओं के साथ जुड कर लोगों बीच जाने की अपील कर रहे हैं।