चिराग पासवान बोले...आज समाज को भगवान राम से सीख लेने की जरूरत

चिराग पासवान बोले...आज समाज को भगवान राम से सीख लेने की जरूरत

PATNA: अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि आज के समाज को भगवान राम से सीख देने की जरूरत हैं. चिराग ने कहा कभी भी किसी को उसके धर्म जाति या आर्थिक परिस्थिति के कारण दुर्व्यवहार या अनादर ना करें. यही भगवान राम ने सिख दी थी. 

अपने आप को शबरी का वंशज पहले ही बता चुके चिराग पासवान ने कहा कि बिना भेदभाव के सबको सम्मान देना भगवान राम के आदर्शों का सही पालन करना है.पुनः स्थापना से भगवान राम के होने जैसा अहसास होगा लेकिन भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चल कर राम राज्य लाया जा सकता है. जिससे भगवान राम को पाने जैसा अहसास होगा.

चिराग ने कहा कि आज के समाज को भगवान राम से सीख लेनी चाहिए कि कभी भी किसी से उसके धर्म जाति या आर्थिक परिस्थिति के कारण दुर्व्यवहार या अनादर ना करे. बिना भेदभाव के सबको सम्मान देना भगवान राम के आदर्शों का सही पालन करना है और यही राम राज्य है.