1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Nov 2020 10:44:47 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: चिराग पासवान ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला किया है. चिराग ने कहा कि नीतीश ने अपने शासनकाल में बिहार को बर्बाद कर दिया है. सिर्फ केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
जंगलराज का दिखा रहे डर
चिराग पासवान ने कहा कि ‘’नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नाम पर और महागठबंधन का डर दिखा कर चुनाव जीतना चाहतें हैं. खुद 5 साल क्या किया है यह राज़ किसी को नहीं पता. जेडीयू के नेता आते है सिर्फ़ केंद्र सरकार की योजना गिनवा कर चले जाते हैं. जेडीयू ने प्रदेश को बर्बाद किया है.
चिराग पासवान ने कहा कि हम लोग मजबूती से सीमांचल में खड़े हैं और उन्होंने कहा कि महागठबंधन जहां जातीय समीकरण और वोट बैंक की समीकरण कर रहा है तो इस बार यह सब नहीं चलेगा. इस बार मुद्दे पर चुनाव है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीमांचल में कैंप कर रहे हैं. उस पर उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री बहुत परेशान है और अब वह करेंगे ही क्योंकि दो चरण के चुनाव के बाद यह स्पष्ट हो गया है.