चिराग ने दिल्ली हिंसा के लिए BJP को जिम्मेदार ठहराया, बड़बोले नेताओं पर कार्रवाई की मांग

चिराग ने दिल्ली हिंसा के लिए BJP को जिम्मेदार ठहराया, बड़बोले नेताओं पर कार्रवाई की मांग

DELHI : दिल्ली हिंसा को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। चिराग पासवान ने कहा है कि दिल्ली में सामाजिक समरसता को बीजेपी के बड़बोले नेताओं ने नुकसान पहुंचाया। चिराग पासवान ने कहा है कि अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा जैसे नेताओं ने जिस तरह का बयान दिया उससे आपसी सौहार्द खराब हुआ। चिराग ने बीजेपी नेतृत्व से इन नेताओं के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। 

इसको भी पढ़ें: CM नीतीश ने विधायकों से पूछा सदन में कोई पॉर्न साइट देखता है क्या


चिराग पासवान इसके पहले भी आरोप लगा चुके हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए की हार का बड़ा कारण बीजेपी की तरफ से भड़काऊ बयानबाजी रही। चिराग ने कहा है कि वह लगातार यह कह रहे हैं कि चुनाव में हारने की वजह ऐसे नेताओं के बयान रहे और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने जिस तरह पुलिस को धमकी दी वह उन्माद को और फैलाने वाला था। चिराग ने कहा है कि बीजेपी के चंद नेताओं ने जनता में जो आक्रोश पैदा किया उससे हालात और बिगड़ गए। 

चिराग पासवान ने कहा है कि दिल्ली में हालात को नियंत्रण में तुरंत किया जाना चाहिए साथ ही साथ बीजेपी को अपने बड़बोले नेताओं के खिलाफ तुरंत एक्शन लेना चाहिए। आपको बता दें कि चिराग पासवान के पहले दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने भी कहा था कि अगर कोई भड़काऊ बयान देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अब देखना होगा कि बीजेपी चिराग पासवान की इस सलाह को कैसे लेती है।