1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Apr 2020 06:28:18 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राज्य के बाहर फंसे बिहारियों की घर वापसी को लेकर केंद्र सरकार के फैसले पर लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने खुशी जताई है. चिराग पासवान ने इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है. चिराग पासवान ने कहा है कि अमित शाह ने अपने इस फैसले से बिहार के उन प्रवासी मजदूरों और छात्रों को बड़ी राहत दी है जो अपने घर से दूर राज्य में फंसे हुए थे.
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से अपील की है कि वह अब केंद्र की हरी झंडी मिलने के बाद राज्य के बाहर फंसे बिहारियों को जल्द वापस बुलाएं. चिराग पासवान ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही बिहार के बाहर फंसे बिहारियों को वापस लाने के लिए पहल करेंगे. चिराग पासवान ने इस फैसले के लिए केंद्र सरकार को बधाई दी है.
बता दें कि 3 मई को देश में लॉक डाउन की मियाद खत्म हो रही है, लेकिन उसके पहले अपने घर से बाहर फंसे लोगों के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मोदी सरकार ने परदेस में फंसे मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों और अन्य लोगों की घर वापसी के लिए शर्तों के साथ छूट का एलान कर दिया है. जिससे बाहर फंसे लाखों बिहारी मजदूरों और छात्रों को फायदा होगा.