1st Bihar Published by: Updated Thu, 27 Feb 2020 03:43:29 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राह पर चल पड़े हैं। चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नाम बदल डाला है। चिराग पासवान अब ट्विटर पर युवा बिहारी चिराग पासवान के नाम से मौजूद हैं। चिराग पासवान ' फर्स्ट बिहार, बिहारी फर्स्ट' के दौरान पूरी तरह बिहारी रंग में रंग जाना चाहते हैं।
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ' फर्स्ट बिहार, बिहारी फर्स्ट' कैंपेनिंग पर निकले हैं।इसी दौरान उन्होनें अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपना नाम बदल कर 'युवा बिहारी चिराग पासवान' रख लिया है। दरअसल बिहार चुनाव के लिए पार्टी के एजेंडें के लिए मुद्दा जुटाने निकले चिराग पासवान पहले ही एलान कर चुके हैं कि बिहारियों का कोई भी मुद्दा छूट ना जाए इसलिए वे लोगों के बीच जा-जाकर अपनी पार्टी का एजेंडा तय करेंगे।
चिराग पासवान ने बिल्कुल पीएम मोदी की तर्ज पर बिहार चुनाव से पहले सोशल मीडिया में अपने नाम के पहले 'युवा बिहारी' जोड़ लिया जैसे पहले कभी पीएम मोदी ने अपने नाम के पहले चौकीदार जोड़ लिया था और विपक्ष की बोलती बंद कर दी थी। दरअसल नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के 'देश का चौकीदार चोर है' कहने के बाद चौकीदारों के सेंटीमेंट से अपने नाम को जोड़कर खूब पॉलिटिक्स की थी। इसमें पूरी बीजेपी उनके साथ खड़ी हो गयी थी और सभी नेता अपने नाम के पहले चौकीदार लगाने लगे थे। अब चिराग पासवान भी कुछ इसी तर्ज पर बिहारी सेंटीमेंट के साथ लोगों को खुद से जोड़ना चाहते हैं।
इससे पहले एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने फर्स्ट बिहार, बिहारी फर्स्ट यात्रा पर निकलते वक्त ही कह दिया था कि उनकी पार्टी का अब एक ही लक्ष्य है, बिहार को नंबर वन राज्य बनाना। उन्होंने कहा था कि बिहार में बहुत काम हुआ है। नीतीश कुमार ने राज्य को जंगल राज से बाहर निकाला है। इसके बावजूद अभी बहुत काम करना बाकी है। चिराग पासवान ने कहा था कि मेरी प्रमुख चिंता यह रही है कि हमारा राज्य विकसित राज्यों की श्रेणी में क्यों नहीं पहुंच पाया। हर दिशा में हम लोगों को काम करने की जरूरत है, पलायन पर अंकुश लगाने की जरूरत है। बिहार अभी तक पिछड़ा है।