चिराग पासवान ने PM मोदी को लिखा खत, 3 दिसंबर को राष्ट्रीय मेधा दिवस घोषित करने की मांग

1st Bihar Published by: Updated Fri, 28 Feb 2020 12:31:12 PM IST

चिराग पासवान ने PM मोदी को लिखा खत, 3 दिसंबर को राष्ट्रीय मेधा दिवस घोषित करने की मांग

- फ़ोटो

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। चिराग ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में या मांग की है कि 3 दिसंबर को राष्ट्रीय मेधा दिवस के तौर पर मनाया जाए। 

दरअसल 3 दिसंबर देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती है और चिराग पासवान इसे देशरत्न के प्रति सम्मान के तौर पर राष्ट्रीय मेधा दिवस के रूप में मनाने की मांग कर रहे हैं. चिराग ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में अनुरोध किया है कि भारत के पहले राष्ट्रपति को सम्मान देने के लिए राष्ट्रीय मेधा दिवस के तौर पर उनकी जयंती को घोषित किया जाए. 


बता दें कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान वह कई जिलों में अब तक लोगों को संबोधित कर चुके हैं. 1 अप्रैल को पटना में होने वाली एलजेपी की रैली को सफल बनाने की भी चिराग लोगों से अपील कर रहे हैं.  चिराग पहले ही कह चुके हैं कि विधानसभा चुनाव में उनकी तैयारी 119 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की हैं.