चिराग पासवान को बनाया गया संसदीय राजभाषा उपसमिति का संयोजक, बोले- पूरी निष्ठा से निभाऊंगा जिम्मेवारी

चिराग पासवान को बनाया गया संसदीय राजभाषा उपसमिति का संयोजक, बोले- पूरी निष्ठा से निभाऊंगा जिम्मेवारी

DELHI : एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान को संसदीय राजभाषा उपसमिति का संय़ोजक बनाया गया है। चिराग पासवान के ट्वीट कर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हुए दी गयी जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा से निभाने की बात कही है।


रामविलास पासवान की खराब स्वास्थ्य के बीच एलजेपी सांसद चिराग पासवान की जिम्मेवारियां भी बढ़ती चली जा रही है। लोक जनतांत्रिक पार्टी ( एलजेपी ) की कमान अब पूरी तरह से चिराग पासवान के हाथों में हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की बड़ी भूमिका होगी। रामविलास की कम होती सक्रियता के बीच सीटों के बंटवारे में उचित हिस्सेदारी पाने का जिम्मा भी चिराग पासवान पर ही होगा।


रामविलास पासवान ने आज ही पटना में इसके बड़े संकेत भी दे दिए हैं। उन्होनें पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी के बाबत पूछे गये सवालों का दो टूक जवाब देते हुए कह दिया कि तेजस्वी के लिए तो बस चिराग पासवान ही काफी हैं। इसका मतलब पासवान के जहां तेजस्वी को आईना दिखाया तो चिराग पासवान को बड़ी भूमिका के लिए तैयार रहने के भी संकेते दे दिए।


अब संसदीय राजभाषा उपसमिति के संयोजक के तौर पर उनकी जिम्मेवारी में और भी बढ़ोतरी की गयी है। वहीं सत्ता के और करीब लाने की कवायद के तौर पर भी देखा जा रहा है। देखा जाए तो धीरे-धीरे चिराग पासवान को बड़ी जिम्मेवारियों के लिए तैयार किया जा रहा है।