1st Bihar Published by: Updated Wed, 11 Nov 2020 08:49:46 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: चिराग पासवान सीएम बनने के चक्कर में वह बुरी तरह से अपनी ही पार्टी को हरा दिए. स्थिति यह हो गई वह अपने भाई को भी चुनाव जीता नहीं पाए. अब एक बार फिर आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. सबकी नजरें टिकी है कि चिराग क्या बोलते हैं.
जेडीयू को कई सीटों पर पहुंचाया नुकसान
चिराग पासवान की पार्टी ने सिर्फ एक सीट बिहार में जीती है. वह भी बताया जा रहा है कि उम्मीदवार ने अपने दम पर सीट निकाला है. फिर भी एलजेपी कई सीटों पर जेडीयू को नुकसान पहुंचाई है. अब देखना है कि इस पर चिराग पासवान क्या बोलते हैं.
नीतीश को जेल भेजने की करते थे बात
प्रेस कॉन्फ्रेंस से लेकर चुनावी सभा तक चिराग पासवान कह रहे थे कि वह नल जल योजना में घोटाला करने वाले दोषी बिहार के छोटे अधिकारी से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक को वह जेल भिजवाएंगे. यह जब उनकी सरकार बनेगी तब होगी. चिराग पासवान बीजेपी के साथ सरकार बनाने का सपना देख रहे थे, लेकिन यह सपना ही रह गया. अब यह भी देखना है कि चिराग केंद्र में एनडीए के साथ रहने को लेकर क्या बयान देते है.