PATNA: चिराग पासवान के खिलाफ सुशील मोदी समेत कई बीजेपी के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया हैं. चिराग को वोट कटवा बता रहे हैं. जिसके बाद चिराग ने इन नेताओं पर पलटवार करना शुरू कर दिया है. चिराग ने कहा कि बीजेपी के नेता सिर्फ नीतीश कुमार के दबाव में आकर मेरे खिलाफ बयान दे रहे हैं.
6 साल से क्यों रखा अपने साथ
चिराग पासवान ने कहा कि अगर मेरी पार्टी एलजेपी वोट कटवा है तो आखिर किस कारण बीजेपी 2014 से उनको एनडीए में रखा है. 2014 और 2019 का चुनाव क्यों साथ में लड़ा. इसका जबाव बीजेपी के नेताओं को देना चाहिए. बीजेपी नेता बयान देने में अपना दिमाग का इस्तेमाल करें न की नीतीश के दवाब में आए. चिराग ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में नीतीश फिर से सीएम बनते हैं तो मैं केंद्र सरकार से अलग हो जाउंगा.
पापा का था फैसला
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में बिहार विधानसभा चुनाव में 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला उनके पापा रामविलास पासवान ने किया था. पापा के फैसले का सम्मान करते हुए इस पर मैंने काम किया. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार मेरे पापा का अपमान कई बार कर चुके हैं. इसका जवाब बिहार की जनता उनको चुनाव में देगी. बता दें कि सुशील मोदी ने चिराग पर पलटवार करते हुए कहा था कि एलजेपी वोट कटवा है. विधानसभा चुनाव में 2 सीटें भी नहीं जीत पाएगी.