चिराग पासवान ने अमित शाह को किया फोन, दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत

1st Bihar Published by: Updated Thu, 22 Oct 2020 10:24:34 AM IST

चिराग पासवान ने अमित शाह को किया फोन, दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में एनडीए से अलग जाकर चुनाव लड़ रहे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया है. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह से चिराग पासवान की बातचीत हुई है. चिराग पासवान ने अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी है.

बिहार चुनाव को लेकर चिराग पासवान भले ही नीतीश कुमार पर तल्ख तेवर अपना चुके हो, लेकिन बीजेपी को लेकर चिराग का सॉफ्ट कॉर्नर अभी भी जारी है. चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ रहने की कामना की है.

 चिराग पासवान ने अमित शाह को अपना अभिभावक बताते हुए ट्वीट भी किया है. चिराग ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अमित शाह को देखकर देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है. मैं उनके स्वस्थ रहने की कामना करता हूं.