1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Jun 2022 12:20:52 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: लोजपा(रामविलास) नेता चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। चिराग पासवान ने बिहार में पिछले दिनों अग्निपथ योजना को लेकर बीजेपी नेताओं पर हुए हमले के लिए सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया है। चिराग ने कहा है कि बिहार में सरकार और प्रशासन की सुस्ती के कारण ही बीजेपी नेताओं पर हमले हुए और पूरा बिहार तीन दिनों तक जलता रहा।
चिराग पासवान ने कहा कि पूरा मामला जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान के मुताबिक कानून व्यवस्था किसी भी राज्य का विषय होता है। अगर किसी राज्य में किसी तरीके की हिंसा, उपद्रव या अराजक स्थिति होती है तो उसे रोकने की पूरी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होती है। बीजेपी के नेताओं या भारतीय जनता पार्टी के कार्यालयों पर हमले हो रहे हैं तो इसके लिए पूरी जिम्मेवारी सरकार की है। उन्होंने राज्य के खुफिया तंत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर वह कौन सा कारण था कि बिहार तीन-चार दिनों तक जलता रहा है और सरकार को इसकी कोई जानकारी नहीं थी।
वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान ने अग्निपथ योजना को लेकर बीजेपी नेताओं की तरफ से युवाओं के लिए आए विवादित बयान पर भी जमकर हमला बोला। चिराग ने बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो युवा देश के लिए अपने जान की बाजी लगाना चाहता है उसे आप अपने कार्यालयों में गार्ड की नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि क्या इसी दिन के लिए देश के युवा दिन रात एक कर सेना में जाने की तैयारी करते हैं। तीन साल से युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है और सरकार युवाओं की भावना को समझ नहीं पा रही है। चिराग ने कहा कि कहीं न कही युवाओं की भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से युवाओं की मांगों पर विचार अपने की अपील की।