चिराग ही असली LJP.. कांग्रेस ने सांसदों के फैसले को आत्मघाती बताया, भविष्य के लिए फैसला करें चिराग

1st Bihar Published by: Updated Sat, 19 Jun 2021 12:36:27 PM IST

चिराग ही असली LJP.. कांग्रेस ने सांसदों के फैसले को आत्मघाती बताया, भविष्य के लिए फैसला करें चिराग

- फ़ोटो

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी में चल रही मौजूदा उठापटक के बीच कांग्रेस पार्टी अब चिराग के साथ खड़ी हो गई है. कांग्रेस ने कहा है कि असली एलजेपी चिराग के नेतृत्व के साथ है. सांसदों ने भले ही तात्कालिक लाभ के लिए कोई फैसला किया हो, लेकिन पशुपति पारस समेत जो सांसद एलजेपी से अलग गए हैं, उनका जनाधार भी खत्म हो चुका है और यह फैसला उनके लिए आत्मघाती साबित होगा.


चिराग पासवान के साथ खड़ी कांग्रेस ने कहा है कि रामविलास पासवान ने दलित राजनीति के तहत जिस पार्टी को खड़ा किया वह आज भी चिराग के नेतृत्व के साथ है. चिराग पासवान के साथ एलजेपी का कैडर वोट खड़ा है, इस बात को कांग्रेस मानती है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा है कि चिराग पासवान बिहार की राजनीति के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. चिराग युवा हैं और उन्हें यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि बिहार के लिए वह एक अच्छे इंस्ट्रूमेंट साबित होंगे.


यह पूछे जाने पर कि क्या चिराग पासवान को महागठबंधन में लाने के लिए कांग्रेस के साथ घटक के तौर पर जोड़ने के लिए पार्टी पहल करेगी, भक्त चरण दास ने कहा कि वह फिलहाल इस पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कर सकते. चिराग पासवान इस बारे में क्या सोचते हैं, यह देखना होगा. लेकिन वह इतना जरूर कह सकते हैं कि कांग्रेस पार्टी दलितों और खास तौर पर समाज के पिछड़े हुए लोगों के साथ चलकर राजनीति करना चाहती है. बिहार में जो मौजूदा हालात है उसके बीच चिराग पासवान को सूझबूझ के साथ भविष्य का फैसला करना होगा.