चिराग के खिलाफ नीतीश ने खेला खेल, RJD बोली... जाल में फंस गई LJP

चिराग के खिलाफ नीतीश ने खेला खेल, RJD बोली... जाल में फंस गई LJP

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी में टूट की खबरों के बीच से आरजेडी की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. आरजेडी ने एलजेपी में चल रही मौजूदा खींचतान के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड धन बल की ताकत पर ऐसा खेल पहले से खेलता आया है. नीतीश कुमार इस खेल के पुराने माहिर खिलाड़ी हैं और अब लोक जनशक्ति पार्टी के साथ खेल खेला जा रहा है.


आरजेडी प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें इस बात की उम्मीद कम है कि लोक जनशक्ति पार्टी टूट जाएगी. बावजूद इसके अगर ऐसा होता है तो इसके लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार होंगे. नीतीश कुमार दूसरे दलों को तोड़ने वाली राजनीति में विश्वास करते हैं और बिहार पिछले 15 सालों में इसका गवाह रहा है. आरजेडी की मानें तो चिराग पासवान बुरी तरह से नीतीश के जाल में फंस चुके हैं.


हालांकि चिराग की मौजूदा स्थिति को लेकर तेजस्वी यादव ने फिलहाल अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन आरजेडी की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है. चिराग अगर अलग-थलग पड़ते हैं तो उनका राजनैतिक भविष्य बिहार में क्या होगा इस को लेकर राजनीति के जानकारों के बीच अब चर्चा शुरू हो गई है. क्या आने वाले वक्त में नीतीश कुमार के खिलाफ चिराग पासवान और तेजस्वी एक साथ आ सकते हैं, इस विकल्प को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. फिलहाल इंतजार तेजस्वी यादव के पत्ते खोलने का है. अगर चिराग के पास लोक जनशक्ति पार्टी नहीं बची तो कई नए विकल्प उभर कर सामने आ सकते हैं.