चाइनीज नहीं मोबाइल में नेपाली ऐप तलाश रहे तेजप्रताप, बोले.. Uninstall कर देते हैं

चाइनीज नहीं मोबाइल में नेपाली ऐप तलाश रहे तेजप्रताप, बोले.. Uninstall कर देते हैं

PATNA : गलबान घाटी में चीनी सेना के साथ हुए मुठभेड़ में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. देश भर में चीन के खिलाफ गुस्सा उबल रहा है. लोग चीनी प्रोडक्ट से लेकर चीनी मोबाइल एप्लीकेशन तक को खुद से दूर कर रहे हैं. देशभर में चाइनीज ऐप को इंस्टॉल करने के मैसेज वायरल हो रहे हैं, लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने मोबाइल में नेपाली ऐप तलाश रहे हैं, दरअसल तेज प्रताप यादव का गुस्सा नेपाल के हालिया रवैया पर है,

 तेज प्रताप यादव नेपाल की तरफ से नदियों पर बांध मरम्मत का काम रोके जाने से भड़के हुए हैं. नाराजगी जताते हुए तेज प्रताप ने ट्वीट करते हुए लिखा है.. रुको नेपाल, हम ढूंढते हैं कोई नेपाली ऐप होगा तो अनइनस्टॉल कर देते हैं.




दरअसल तेज प्रताप यादव के स्ट्रीट को तंज के तौर पर देखा जा रहा है. तेज प्रताप यादव चीन के खिलाफ गुस्सा दिखाने के लिए केवल चाइनीज मोबाइल एप्लीकेशन को हटाए जाने पर तंज कस रहे हैं. 20 जून को भी तेज प्रताप ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि टीवी पर सीना चूर-चूर हो चुका है.