चीन में फिर शुरू हुआ मौत का सिलसिला, दुनिया में सवा सात लाख कोरोना पॉजिटिव

चीन में फिर शुरू हुआ मौत का सिलसिला, दुनिया में सवा सात लाख कोरोना पॉजिटिव

DESK : कोरोना वायरस दुनिया भर में अपना कहर बरपा रहा है। दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना पॉज़िटिव अमेरिका में पाए गए हैं। अमेरिका में अब तक एक लाकब 42 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस पॉजिटिव की पहचान की जा चुकी है। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस एक बार फिर से चीन में नए पॉजिटिव केस को सामने ला रहा है। चीन में आज के 31 नए पॉजिटिव मामले में सामने आए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है। 


वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में आज 177 नए पॉजिटिव के सामने आए हैं। यहां एक व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण हुई है। कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा मौत आज दक्षिण कोरिया में हुई है। दक्षिण कोरिया में आज अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। 


अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव इटली में है। यहां इनकी तादाद 97689 है जबकि चीन में 81470, स्पेन में 80110, जर्मनी में 62435, फ्रांस में 40174, इरान में 38309 और ब्रिटेन में 19522 मामले आ चुके हैं।