DESK : कुछ दिन पहले खबर आई थी की चीन में अब जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है. हालात सामान्य होने लगे हैं. 23 जनवरी को लिये गए लॉक डाउन के फैसले को 8 अप्रैल को हटा लिया गया था. पर इस वक्त तक चीन के वुहान शहर से शुरु हुई बीमारी ने पूरी दुनिया में अपनी पकड़ बना ली थी. अब की स्थिति ऐसी है की विश्व के ज्यादातर देश कोरोना की चपेट में आ चुके है, सभी देशों में हालात गंभीर हैं. साथ ही ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगा कर कोरोना को फैलने से रोकने का प्रयास जारी है.ऐसे में खबर है कि चीन में आम लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट ही रही थी कि कोरोना ने फिर एक बार वहां पैर पसारना शुरू कर दिया है.
चीनी अख़बार द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के कुछ शहरों में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक बीते रविवार को वहां 108 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जबकि शनिवार को 99 और शुक्रवार को 46 मामलों की पुष्टि हुई थी. तीन दिनों के अन्दर 253 केस सामने आना चिंताजनक है. इन नए मरीजों में ज्यादातर ऐसे लोग हैं जो लॉक डाउन खुलने के बाद दुसरे देशों से चीन आये है.
बता दें, इन कोरोना के मरीजों में 51 लोग ऐसे है जो रूस से शंघाई आये थे. जबकि 21 मामलों की पुष्टि हेइलोंगजियांग प्रांत में हुई है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश लौट रहे लोगों पर ध्यान देने का आदेश चीनी सरकार ने दिया है. वहीं सूफीने शहर को लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि जब सारी फ्लाइट्स की उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी तब लोगों ने रूस से चीन लौटने के लिए वहां के सड़क मार्ग का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था.