छोटे भाई की पहले शादी हो जाने से नाराज था बड़ा भाई, कर दिया डबल मर्डर

छोटे भाई की पहले शादी हो जाने से नाराज था बड़ा भाई, कर दिया डबल मर्डर

DESK : छोटे भाई की पहले शादी हो जाने से बड़ा भाई इतना नाराज था कि गुस्से में आकर उसने छोटे भाई और उसकी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. 

मामला मध्य प्रदेश के दतिया के बेहरुका गांव की है, जहां बड़े भाई ने ही अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी बड़ा भाई इस बात से डिप्रेशन में था कि उससे पहले उसके छोटे भाई की शादी हो गई थी. इसी वजह से उसने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया. 

मृतक की पहचान बेहरुका के रहने वाले किशन कुशवाहा और उसकी पत्नी प्रियंका कुशवाहा के रुप में की गई है. किशन के बड़े भाई संतोष ने इस हत्याकांड को तब अंजाम दिया, जब वे पति-पत्नी दोनों बिस्तर पर सो रहे थे. कुल्हाड़ी का वार इतना जोरदार था एक ही झटके में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई.  

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं मर्डर करने के बाद संतोष कुशवाहा वारदात के बाद फरार हो गया था.  लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.  पुलिस को आसपास के लोगों ने बताया कि संतोष इस बात से हमेशा परेशान रहता था कि उससे पहले उसके छोटे भाई किशन की शादी हो गई. उसे हमेशा यह डर सताता था कि छोटे भाई की पहले शादी के बाद उसकी शादी हो पाएगी या नहीं.