भूमि घोटाला: छवि रंजन ने जेल में पत्नी बच्चे से मुलाकात की इजाजत मांगी, डाली अर्जी

भूमि घोटाला: छवि रंजन ने जेल में पत्नी बच्चे से मुलाकात की इजाजत मांगी, डाली अर्जी

RANCHI: सेना भूमि घोटाले के आरोप में जेल में बंद निलंबित IAS छवि रंजन की ओर से उनके वकील ने ED कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. जिसमें उन्होंने कहा कि जेल में उनको पत्नी और बच्चे से मुलाकात करने की इजाजत दी जाए. दाखिल की गई इस अर्जी में सुनवाई की तारिख 22 मई निर्धारित की गई है.


बता दें कि छवि रंजन को ED ने 4 मई को गिरफ्तार किया था. 5 मई को कोर्ट में पेश किया था 7 तारीख को रिमांड पर लेकर 10 दिनों तक पूछताछ की. जिसके बाद 16 मई को ED ने पूछताछ पूरी होने के बाद जेल भेज दिया गया. फिलहाल वह जेल में है. अब वह परिवार से मिलने के लिए अर्जी दाखिल की है.


मालूम हो कि ED ने छवि रंजन को रांची के चेशायर होम रोड स्थित 1 एकड़ और सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री फर्जी दस्तावेजों के सहारे करने और मनी लाउंड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है.