बड़ा हादसा: छात्रों से भरी नाव झील में पलटी, अबतक 6 लोगों की मौत की खबर, कई लापता

बड़ा हादसा: छात्रों से भरी नाव झील में पलटी, अबतक 6 लोगों की मौत की खबर, कई लापता

DESK: बड़ी खबर गुजरात के बडोदरा से आ रही है, जहां छात्रों से भरी नाव झील में पलट गई है। इस हादसे में अबतक 6 लोगों के मौत की खबर है। हादसे के वक्त नाव पर निजी स्कूल के 27 से अधिक छात्र सवार थे। हादसे के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची है और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। कई छात्र झील में लापता हो गए हैं, जिन्हें तलाश किया जा रहा है।


दरअसल, निजी स्कूल के छात्र हरणी की मोटनाथ झील में नौका विहार कर रहे थे। छात्रों और शिक्षकों समेत 27 लोग एक ही नाव पर सवार थे। नाव में बच्चों को लाइफ जैकेट के बिना ही बिठाया गया था। इसी दौरान नाव अनियंत्रित होकर झील पलट गई और मौके पर चीख पुकार मच गई।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। अबतक 6 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है जबकि कई लोग लापता हैं। गुजरात के सीएम भूपेंद्रभाई पटेल ने हादसे पर दुख जताया है।