1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Nov 2024 12:18:06 PM IST
- फ़ोटो
DESK: इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के सुकमा से आ रही है, जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कम से कम 10 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने मौके से एके-47 सहित कई अन्य हथियार बरामद किए हैं।
घुसपैठ की फिराक में नक्सली
बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि उन्हें एक दिन पहले सूचना मिली थी कि ओडिशा से एक बड़ी संख्या में नक्सली छत्तीसगढ़ में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की तलाश शुरू की थी।
सर्च ऑपरेशन जारी
उन्होंने बताया कि सुकमा जिले के भेज्जी इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सली मारे गए। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और कुछ और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है।