छठे चरण के शिक्षक नियोजन का शिड्यूल जारी, अभ्यर्थियों को 28 सितंबर को मिलेगा जॉइनिंग लेटर

छठे चरण के शिक्षक नियोजन का शिड्यूल जारी, अभ्यर्थियों को 28 सितंबर को मिलेगा जॉइनिंग लेटर

PATNA : बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे छठे चरण के चयनित अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षक नियोजन में जिला परिषद नियोजन इकाइयों के तहत हाईस्कूलों के लिए चुने गए शिक्षक अभ्यर्थियों को 28 सितंबर को जॉइनिंग लेटर मिल जाएगा। इसमें पटना और सारण जिला परिषद को शामिल नहीं किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने कल यानी गुरुवार को शिड्यूल जारी कर दिया है।




पटना और सारण के अलावा सभी जिला परिषद नियोजन इकाइयों द्वारा पहले से निर्धारित काउंसिलिंग में ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन नहीं हो पाया था, उनकी वेटिंग लिस्ट और विषयवार उपलब्ध रिक्त पद से संबंधित सूचना नियोजन इकाई द्वारा जिला के एनआईसी पोर्टल पर 21 सितंबर को प्रकाशित किया जाएगा।




वेटिंग लिस्ट और रोस्टर बिंदु के मुताबिक़, 26 सितंबर को चयन सूची तैयार कर पैनल निर्माण समिति से अनुमोदन प्राप्त कर जिला एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 28 सितंबर को जॉइनिंग लेटर मिल जाएगा। दरअसल, शिक्षा विभाग छठे चरण की शिक्षक भर्ती जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश कर रही है। इसके बाद जल्द ही सातवें चरण की प्रक्रिया भी शुरू करना है। अगर सातवें चरण की प्रक्रियामें देरी होती है तो मामला कोर्ट में भी जा सकता है।