PATNA: नहाय-खाय के साथ ही सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरूआत मंगलवार से हो जाएगी। पटना में जिला प्रशासन ने गंगा घाटों पर छठ व्रतियों के लिए तमाम तरह की व्यवस्था की है ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो। जिला प्रशासन ने पटना के खतरनाक छठ घाटों की सूची जारी की है। इन छठ घाटों पर अर्ध्य देने से मनाही रहेगी।
दरअसल, पटना के जिला प्रशासन ने छठ महापर्व, 2024 के अवसर पर पटना नगर निगम क्षेत्र के प्रशासनिक दृष्टिकोण से खतरनाक एवं अनुपयुक्त घाटों की सूची जारी की है। इन गंगा घाटों को लाल रंग से घेर कर यहां दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जन-सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने लोगों से इन खतरनाक घाटों की ओर नहीं जाने का अपील की है।
जिला प्रशासन ने एलसीटी घाट, राजापुर पुल घाट, पहलवान घाट, बांस घाट और बुद्धा घाट को घोषित किया है जबकि टीएन बनर्जी घाट, मिश्री घाट, जजेज घाट, अदालत घाट, गुलबी घाट, भरहरबा घाट और करनाल गंज घाट को छठ पूजा के लिहाज से अनुपयुक्त बताया है। यानी पटना के इन 12 घाटों पर छठ पूजा करने पर रोक रहेगी। फर्स्ट बिहार भी छठ व्रतियों से अपील करता है कि वे इन खतरनाक घाटों पर अर्ध्य देने न जाएं।