Chhath Puja 2024: जन सुराज पार्टी ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया वितरण, लोगों से की ये खास अपील

Chhath Puja 2024: जन सुराज पार्टी ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया वितरण, लोगों से की ये खास अपील

PATNA: लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत मंगलवार से हो गई। छठ महापर्व की शुरुआत के साथ ही व्रतियों की सेवा में समाजसेवी आगे आने लगते हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना में विभिन्न संगठनों की ओर से छठ व्रतियों के बीच पर्व सामग्री का वितरण किया गया। जन सुराज पार्टी के लोगों ने भी जरुरतमंद छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया है।


दरअसल, में पटना सिटी में जन सुराज के नेता विकाश ज्योति और नेत्री अपर्णा यादव के तरफ से सैकड़ों से अधिक छठ व्रतियों के बीच पर्व सामग्री का वितरण किया गया है। छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल, फल, साड़ी सहित कई सामान देते हुए जन सुराज की नेत्री अपर्णा यादव ने वहां मौजूद छठ व्रतियों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का वह पर्व है।


उन्होंने कहा कि इस महापर्व में परिवार के सभी सदस्यों में उत्साह और उमंग के अलावा नियम, निष्ठा और पवित्रता की खुशबू समाई रहती है। वहीं छठ पूजा से व्रतियों में नई उर्जा पनपती है और कई रोगों का अंत हो जाता है। आगे उन्होंने लोगों से पूजा में सावधानी रखने की अपील करते हुए कहा कि एक दूसरे का मदद करते हुए छठ घाटों पर शांति बनाकर छठ पूजा को संपन्न करें।