छठ पर्व के दौरान बदल जाएगा पटना का ट्रैफिक रूट, व्रतियों के लिए ख़ास व्यवस्था

छठ पर्व के दौरान बदल जाएगा पटना का ट्रैफिक रूट, व्रतियों के लिए ख़ास व्यवस्था

PATNA : कल से छठ पूजा की धूमधाम शुरू हो जाएगी। इसको लेकर राजधानी पटना के ट्रैफिक में दो दिन का बदलाव किया जा रहा है। 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को कई इलाकों में गाड़ियां नहीं चलेगी। 30 अक्टूबर को छठ का पहला अर्ध्य है। इस दिन दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक अशोक राजपथ पर गाड़ी नहीं चल सकेगी, जबकि 31 अक्टूबर को सुबह का अर्ध्य है। इस दिन भी सुबह 2 बजे से 8 बजे तक अशोक राजपथ पर गांधी मैदान कारगिल चौराहे से दीदारगंज तक परिचालन पर रोक रहेगा। 




आपको बता दें, छठ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं, राजधानी पटना में यातायात की व्यवस्था में भी थोड़ा हेर फेर किया जा रहा है। दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ के तरफ कोई भी गाडी नहीं चलेगी। इस समय सभी गाड़ियां रामजीचक मोड़ से नहर रोड होते हुए बेली रोड जा सकते हैं। जेपी सेतु पर 30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक, सोनपुर और छपरा की तरफ से पटना की तरफ से आने वाले और शाम 5 से 7 बजे तक पटना से सोनपुर और छपरा जाने वाली कोई भी गाड़ी नहीं चल सकेगी। वहीं, 31 अक्टूबर की बात करें तो इस दिन सुबह पटना से सोनपुर और छपरा आने जाने के लिए सुबह 6 बजे से 8 बजे तक परिचालन बाधित रहेगा। 




कई गाड़ियों के परिचालन पर रियायतें भी दी गई है, जिसमें एम्बुलेंस, अग्निशमन गाड़ियां और शव वाहन शामिल है। अटल पथ से जेपी सेतु और सोनपुर जाने के लिए 30 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक और 31 अक्टूबर को सुबह 2 बजे से 9 बजे तक परिचालन ठप रहेगा। पटना जंक्शन, जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर खगौल जाने वाली बस गांधी मैदान तकी जगह पटना जंक्शन से ही वापस लौट जाएगी।




ट्रैफिक रूट में हेर फेर से छठ व्रतियों को परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है। उनके वाहनों के परिचालन और पार्किंग के लिए स्पेशल रूट खोला गया है। अशोक राजपथ के लिय सभी इंट्री प्वाइंट बंद कर दिया जाएगा। सभी छठ व्रती खजांची रोड के रास्ते पटना कॉलेज या साइंस कॉलेज तक जा सकेंगे। वे अपनी गाड़ी पटना कॉलेज में पार्क कर सकेंगे। वहीं, आपको बता दें, गांधी घाट तक व्रती पैदल जाएंगे।