छपरा शराब कांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, माफिया अनिल सिंह गिरफ्तार

छपरा शराब कांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, माफिया अनिल सिंह गिरफ्तार

CHHAPRA: बिहार में ज़हरीली शराब कांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब माफिया अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। छपरा के बाद सिवान और बेगूसराय में भी शराब से लगातार मौतें होरही थी जिसके बाद एसआईटी टीम का गठन किया गया। कार्रवाई शुरू हुई तो अनिल सिंह का नाम सामने आया जिसके बाद पुलिस ने उसे धर-दबोचा।



वहीं ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने 271 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।  अब तक 6,335 लीटर शराब और 21 वाहनों को जब्त किया जा चूका है। जहरीली शराब कांड की जांच के लिए बनी SIT टीम ने शराब माफिया अनिल सिंह की गिरफ्तारी कर ली है। अब भी पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। पुलिस का कहना है कि जब तक पूरी तरह मामले का खुलासा नहीं हो जाता है तब तक कार्रवाई चलती रहेगी। 



आपको बता दें, छपरा में अब तक लगभग 80 लोगों की ज़हरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है। 5-6 मौत से शुरू हुआ यह सिलसिला अब 80 तक पहुंच चूका है। स्थानीय लोग काफी दहशत में हैं। कई घरों में तो हालत ऐसे भी हो गए हैं कि परिवार के 5-6 सदस्यों की मौत हो चुकी है। उनके घर में अब कमाने वाला कोई नहीं बचा है।