छपरा में शराब से हुई 21 मौत पर DM ने लिया एक्शन, SDPO को भेजा शो कॉज

छपरा में शराब से हुई 21 मौत पर DM ने लिया एक्शन, SDPO को भेजा शो कॉज

CHAPRA : बिहार के छपरा में ज़हरीली शराब पीने से 2 हफ्ते में 21 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। इस मामले पर अब जिले के DM ने कारवाई करते हुए बड़ा एक्शन लिया है। DM ने SDPO को शो कॉज जारी किया है। मढ़ौरा SDPO पर शराबबंदी में विफल रहने का आरोप लगात हुए DM ने उन्हें शो कॉज जारी किया है। 



आपको बता दें, छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 17 लोगों के आंखों की रोशनी चली गई। जहरीली शराब पीने से बीमार हुए दर्जनों लोग छपरा समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए गए थे। गंभीर रूप से बीमार कई लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा था। इसी मामले में अब  जिले के DM ने कारवाई करते हुए बड़ा एक्शन लिया है और SDPO को शो कॉज जारी किया है। 



दरअसल, छपरा में 21 लोगों की ज़हरीली शराब से मौत के बाद वैशाली जिले में भी 8 लोगों की जान चली गई थी। लगातार ज़हरीली शराब से बिहार में हो रही मौतें लोगों के साथ-साथ सरकार के लिए भी चिंताजनक बनी हुई थी। इसी मामले में अब DM ने SDPO को शो कॉज जारी किया है। SDPO पर आरोप लगाया गया है कि वे शराबबंदी में विफल रहे।