1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Dec 2022 03:38:09 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : छपरा ज़हरीली शराब कांड में लगातार हो रही मौतों में अब थोड़ी स्थिरता आई है लेकिन बिहार का सियासी पारा अब भी तेज है। इसी कड़ी में अब जेडीयू कोटे से मंत्री ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है। मंत्री लेशी सिंह ने कहा है कि बीजेपी शासित कई राज्यों में भी जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है। वहां के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया ?
मंत्री लेशी सिंह ने कहा है किविपक्ष कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र है लेकिन जहरीली शराब मामले में उन्हें प्रोपेगेंडा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शराबबंदी में सभी ने एकमत से समर्थन किया था। आज जब अलग हुए तो प्रोपेगेंडा बना रहे हैं। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की भलाई के लिए शराब बंदी लागू किया। इससे महिला के साथ-साथ पुरुष को भी लाभ मिला है।
वहीं, मुआवजे के सवाल पर लेशी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विभागीय मंत्री ने बातों को रख दिया है। इस मामले पर बार-बार कहने से कुछ नहीं होगा। गौरतलब है कि छपरा में ज़हरीली शराब ने कई घर-परिवार उजाड़ दिए हैं। यहां अब तक लगभग 80 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी मामले पर बीजेपी लगातार मुआवजे की मांग कर रही है जेडीयू का साफ़-साफ़ कहना है कि जो पियेगा वो मरेगा, इसमें कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा।