छपरा कांड के बाद नीतीश की दो टूक, बोले- जो शराब पियेगा वो मरेगा

1st Bihar Published by: Updated Thu, 15 Dec 2022 11:10:40 AM IST

छपरा कांड के बाद नीतीश की दो टूक, बोले- जो शराब पियेगा वो मरेगा

- फ़ोटो

PATNA : छपरा में ज़हरीली शराब कांड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में शराब बंद है। जो शराब पियेगा वो मरेगा। लोग इसका उपयोग न करें। सीएम ने कहा है कि जो पार्टी हंगामा रही है उन्हें शराबबंदी के पक्ष में लोगों को जाकर समझाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आगे बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। 




ज़हरीली शराब से 39 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी से पूछा है कि जिन-जिन राज्यों में उनकी सरकार है, वहां जहरीली शराब से कितनी मौत होती है? उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बिहार में शराबबंदी को लेकर कानून भी बनाया और बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार भी किया। कानून बनाने के दौरान सभी पार्टियों ने इसका समर्थन किया इसलिए बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। सीएम ने कहा कि शराबबंदी कानून मेरा फैसला नहीं था बल्कि बिहार की महिलाओं ने इसकी मांग की थी, जिसके बाद मैंने इसे लागू किया।




आपको बता दें, छपरा में शराब कांड से हुई मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। जहरीली शराब से यहां अब तक 38 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि कई लोग अभी गंभीर रूप से घायल हैं। सबसे ज्यादा मौत मशरख में हुई है। मामला ज़िले के इसुआपुर थाना क्षेत्र का है, जहां जहरीली शराब से 38 लोगों की मौत हो गई है। एक साथ 38 की मौत से बिहार में सनसनी फैल गई है।