DESK : बिहार के दो शहरों समेत 21 राज्यों में सीबीआई ने छापेमारी की है। छपरा और भागलपुर में ये रेड हुई है। मामला चाइल्ड पोर्नोग्राफी का है, जिसकी नेटवर्क पर एक साथ सीबीआई की रेड हुई है। इस छापेमारी से अन्य शहरों में भी हड़कंप मच गया है।
सीबीआई की ये रेड सुबह से लेकर देर शाम तक चली है। एजेंसी ने अलग-अलग जगहों से 50 से ज्यादा लोगों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये। इन संदिग्धों पर आरोप है कि इन्होंने चाइल्ड सेक्सुअल एव्यूज मैटेरियल से जुड़े कई सामान इकठ्ठा किए हैं। इतना ही नहीं इन्होने एक-दूसरे को ये सामान भेजा है और कई ग्रुप में शेयर भी किया है। जब जांच एजेंसियों ने इंटरपोल की मदद ली तो इससे कई खुलासे हुए।
बच्चों के प्रति अपराध से जुड़े दो मामले दर्ज किये गए हैं, जिसके बाद ये छापेमारी देशभर में की गई। आईटी एक्ट के अंतर्गत सीबीआई को सिंगापुर और न्यूजीलैंड से भी कई संवेदनशील जानकारी मिले थे। इनमें यह बताया गया था कि बड़ी संख्या में भारतीय लोग बच्चों से जुड़ी अश्लील चीज़ों को डाउनलोड करते हैं और उसे इधर से उधर शेयर भी कर्त हैं।