चेक बाउंस मामला: कोर्ट में दर्ज होगा एक्ट्रेस अमीषा पटेल का बयान, अदालत ने तय किया समय

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 21 Feb 2024 03:05:14 PM IST

चेक बाउंस मामला: कोर्ट में दर्ज होगा एक्ट्रेस अमीषा पटेल का बयान, अदालत ने तय किया समय

- फ़ोटो

RANCHI: चर्चित चेक बाउंस मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल का बयान सीआरपीसी की धारा 313 के तहत कोर्ट में दर्ज होगा। रांची की कोर्ट ने बुधवार को इसको लेकर आदेश जारी किया। जेएमएफसी डीएन शुक्ला की अदालत में अमीषा पटेल और बिजनेस पार्टनर कुमार ग्रुमर का बयान दर्ज किया जाएगा। 


दरअसल, एक्ट्रेसअमिषा पटेल परपर आरोप है कि उन्‍होंने फिल्म बनाने के नाम पर उसके मेकर अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपये लिए थे। दोनों के बीच हुई डील के मुताबिक, फिल्म देसी मैजिक जून, 2018 में रिलीज होनी थी लेकिन जब फिल्म रिलीज नहीं हुई तो फिल्म मेकर अजय सिंह ने अमीषा पटेल से अपने पैसे वापस मांगे।


अमीषा ने काफी टालमटोल करने के बाद अजय सिंह को अक्टूबर, 2018 में दो चेक दिए, जो बाउंस कर गए। इसके बाद फिल्म मेकर अजय सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ केस दर्ज कराया। अजय कुमार सिंह ने 17 नवंबर, 2018 को अभिनेत्री के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में शिकायत वाद दाखिल किया था।


सुनवाई के दौरान मध्यस्ता के लिए दोनों पक्षों के बीच समझौता की पेशकश हुई थी लेकिन दोनों पक्षों के बीच समझौता नहीं हो पाया। जिसके बाद अदालत ने अमीषा पटेल का बयान दर्ज करने के लिए 27 फरवरी की तिथि निर्धारित की है।