DESK : छेड़खानी का विरोध करने पर एक सिरफिरे आशिक ने नाबालिग को जिंदा जला दिया. यह दिल दहला देने वाली वारदात छत्तीसगढ़ के मुंगेली की है. जहां घर पर अकेली नाबालिग को देखकर पड़ोस का ही एक युवक बदनीयती से घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा.
जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो बौखलाए आरोपी युवक ने अपने साथ लाये मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दिया और मौके से फरार हो गया. आग से जलती हुई मासूम चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली, जिसे आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया.
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. नाबालिग ने अपनी मौत से पहले पुलिस को जो बयान दिया है उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने आरोपी बबलू भास्कर को हिरासत में लिया है. वहीं इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है.