ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील Bihar Election 2025: VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील BIHAR ELECTION : विजय सिन्हा के काफिले पर हमला के बाद अब लखीसराय में राजद MLC को ग्रामीणों ने घेरा,विरोध में लगाए नारे; बाहर निकालने के लिए सुरक्षा कर्मी को करनी पड़ीं मस्कत Bihar Election 2025 : : पटना की 14 सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत सामने; इस सीट पर सबसे अधिक वोटिंग Bihar Election 2025 : मुजफ्फरपुर कांटी में चुनावी झड़प, NDA प्रत्याशी इंजीनियर अजित कुमार और RJD समर्थकों में भिड़ंत; एक घायल Bihar News: बिहार में यहां 2 बच्चों की डूबने से मौत, मातम में तब्दील हुई मुंडन की खुशियां Bihar Election 2025: मतदान से पहले डिस्पैच सेंटर से बूथ तक EVM की कैसे होती है निगरानी? जानें पूरी डिटेल Bihar Election : लखीसराय में विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, DGP को CEC का कड़ा निर्देश ,कहा - तत्काल लें इस मामले में एक्शन रातों-रात सब्जीवाला बन गया करोड़पति: 11 करोड़ की लगी लॉटरी, एक हजार रुपये उधार देने वाले दोस्त को अब देगा एक करोड़ रुपये Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे

‘चौपाल’ ला रहा है भोजपुरी की दूसरी ओरिजिनल वेब सीरीज़ 'लंका में डंका', पटना में रितेश पांडेय और प्रियंका रेवड़ी ने किया प्रमोशन

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Aug 2022 03:41:47 PM IST

‘चौपाल’ ला रहा है भोजपुरी की दूसरी ओरिजिनल वेब सीरीज़ 'लंका में डंका', पटना में रितेश पांडेय और प्रियंका रेवड़ी ने किया प्रमोशन

- फ़ोटो

PATNA : हाल ही में भोजपुरी की पहली वेब सीरीज़ 'प्रपंच' रिलीज़ हुई थी, जिसे पहला ओटीटी 'चौपाल' पर दिखाया गया था। इसके बाद अब एक और ओरिजिनल वेब सीरीज़ 'लंका में डंका' आ रहा है। आज यानी बुधवार को पटना के होटल पनाह में इसका प्रमोशन किया गया। आपको बता दें, इस वेब सीरीज़ में रितेश पांडेय और प्रियंका रेवड़ी एक साथ दिखेंगे, जिन्होंने पटना में प्रमोशनल इवेंट के दौरान लोगों से इस सीरीज को देखने की अपील की। इस वेब सीरीज़ के रिलीज की बात करें तो इसे 7 अगस्त को शाम 6 बजे 'चौपाल' ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा।  


मौके पर इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने बताया कि जितना अद्भुत इस वेब सीरीज़ का नाम है, उतनी ही अद्भुत इसकी कहानी है जिसमें प्यार के साथ साथ जग भलाई का उद्देश्य भी है। इस वेब सीरीज़ में जो की दर्शकों को हैरान कर देगा। इस वेब सीरीज़ में रितेश शिक्षा माफिया के विरुद्ध लड़ते नज़र आएंगे। इसके साथ वेब सीरीज़ में प्रियंका के लिए उनका दीवानापन और उसकी ख़ुशी के लिए स्कूल बनवाना उनके प्रेम की गहराई को सामने लाएगा। उन्होंने कहा कि हमें चौपाल के प्रोडक्शन पार्टनर होने पर बेहद गर्व है। हमारा उद्देश्य है की हम भोजपुरी में विश्वस्तरीय कंटेंट बनाएं और चौपाल के माध्यम से उसे केवल देश  ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने तक पहुंचाएं।     


वहीं, ओटीटी चौपाल के डायरेक्टर संदीप बंसल ने कहा कि इससे पहले रिलीज़ की गई वेब सीरीज 'प्रपंच' जिसमें पवन सिंह मुख्य भूमिका निभाते हुए साबिहा अली खान (शहनूर), ज़फ़र वारिस खान, शाहीबा ज़फ़री, बृज भूषण शुक्ला और विनीत विशाल के साथ नज़र आए थे, उसने भोजपुरी दर्शकों की दिलों में और मनोरंजन की चाह छोड़ दी थी जिसे वे सीरीज़ 'लंका में डंका' 7 अगस्त को 'चौपाल' पर पूरा करने आ रही है।   


उन्होंने कहा कि हमें भोजपुरी मार्किट में दूसरी वेब सीरीज 'लंका में डंका' रिलीज़ करने पर बहुत ख़ुशी हुई है। हमें उम्मीद है दर्शक इस वेब सीरीज़ को खूब पसंद करेंगे। चौपाल भोजपुरी का लॉन्च होना हमारे लिए गर्व की बात है क्यूंकि हम पिछले तीन वर्षों से इसे आप सब के बीच लाने का प्रयास के रहे थे ।चौपाल के साथ जुड़े हर व्यक्ति का एक ही उद्देश्य है रिजनल कॉन्टेंट को दुनिया के हर कोने में पहुंचाया जा सके। इसके आसान टेक्नोलॉजी और भोजपुरी की विशाल कॉन्टेंट लाइब्रेरी के द्वारा लोग कहीं भी कभी भी भरपूर एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकेंगे।


संदीप बंसल ने ओटीटी चौपाल पर आने वाले प्रोजेक्ट्स व बिजनेस मॉडल पर भी विस्तार से चर्चा की और बताया कि बहुत जल्द ऐक्शन, ड्रामा, एनर्जी,और एंटरटेनमेंट से भरी भोजपुरी वेब सीरीज़ चौपाल पर रिलीज़ होंगी। 


इनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं:


•    मनोज तिवारी की ‘धरती पुत्र’

•    रवि किशन की ‘पूरब का बेटा’

•    निरहुआ और आम्रपाली की पूर्वांचल   

•    अंकुश - राजा और अनारा गुप्ता की 'पकड़उवा  बियाह'

•    अरविंद अकेला (कल्लू) की ‘रनबीर’

•    और अन्य प्रोजेक्ट्स कलाकार यश मिश्रा, खेसारी लाल यादव, काजल रघवानी के साथ बनाये जा रहे हैं     


उन्होंने सब्सक्रिप्शन प्लान्स को लेकर कहा कि  भारत में चौपाल के 3 प्लान्स एक्टिव हैं:


1.    मोबाइल प्लान (₹ 149/ महीना)

डिस्काउंटेड प्राइस (₹ 99/ महीना)

यह एक महीने का प्लान है। इसपे सब्सक्राइबर अपनी मन पसंद फिल्म या वेब सीरीज़ अपने स्मार्ट फ़ोन या एक स्क्रीन पर देख सकता है। यह प्लान स्टैण्डर्ड डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।  


2.    प्रीमियम प्लान (₹ 799/ सलाना)

इस सालाना प्लान में दो स्क्रीन्ज़ (चाहे वो स्मार्ट फ़ोन हो, टेबलेट हो, टीवी हो या फिर लैपटॉप) एक समय पर चलाई जा सकती हैं। यह प्लान हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।


3.    फैमिली प्लान (₹ 999/ सलाना)

इस सलाना प्लान में एक साथ तीन स्क्रीन्ज़ पर कंटेंट देखा जा सकता है । यह प्लान भी हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।