VAISHALI: वैशाली में नशे की हालत में सड़क पर गिरे चौकीदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह गाली-गलौज करता दिख रहा था और खुद को वैशाली एसपी भी बता रहा था। होश में नहीं रहने के कारण वह सड़क पर गिरकर घायल भी हो गया। इस मामले में अब वैशाली पुलिस ने सफाई दी है। पुलिस का दावा है कि यह वीडियो भ्रामक है और नशे में दिख रहा चौकीदार मिर्गी का मरीज है। अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से उसकी यह हालत थी उसने शराब नहीं पिया था। शराब पीने की जो बात कही जा रही है वो गलत है।
स्थानीय लालगंज थाने के पीड़ापुर के चौकीदार जगदीश महतो के तौर पर पहचान हुई है। वीडियो में चौकीदार लड़खड़ाता दिख रहा था और अनाप शनाप बोलते नजर आ रहा था। चौकीदार की हालात ऐसी थी कि गिड़ते पड़ते वो खुद को लहूलुहान कर बैठा था और बेसुध होकर जमीन पर गिर गया था।
स्थानीय लोगों ने चौकीदार को नशे की हालत में समझ वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने सफाई दी है कि वीडियो में दिख रहा चौकीदार मिर्गी का मरीज है। वायरल वीडियो के दावे को भ्रामक बताते हुए वैशाली पुलिस ने बताया की मिर्गी की वजह से चौकीदार की ऐसी हालात थी और शराब या नशे जैसी कोई बात नहीं है।